-
ओडिशा में संक्रमण का भय नहीं – स्वास्थ्य मंत्री
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर विदेश से यातायात करने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक वरुण वैंकटेश्वर राव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार व एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिय़ा की ओर से इस संबंध में निर्देश दिये जाने के बाद यह स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया गया है. इमिग्रेशन से पूर्व यात्रियों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
इधर, राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओडिशा में कोरोना वायरस के संक्रमण का भय नहीं है. ओडिशा में अभी तक कोरोना पोजिटिव मरीज की पहचान नहीं हुई है. राज्य सरकार इसे लेकर गंभीर है तथा इसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर व झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर रखे जाने के साथ-साथ स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में लौटे 115 लोगों की स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. एक व्यक्ति को अबजर्वेशन में रखा गया है, जबकि 42 लोगों को घरों में आइसोलेशन में रखा गया है. सोमवार तक 69 लोगों को आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर जिन संदिग्ध मरीजों के नमूने संग्रह कर परीक्षण के लिए भेजे गये थे, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.