संबलपुर। प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सनातन विसी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। बताया जाता है कि श्री विसी का पिछले कुछ समय से हीराकुद कालोनी स्थित उनके निवास पर ही इलाज चल रहा है। बीती शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। मामले की खबर पाकर जिला बीजद अध्यक्ष सिद्धार्थ दास उनके निवास पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। श्री विसी का इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि फिलहाल श्री विसी की हालत स्थिर है।
