-
ठेकेदार ने आत्मदाह करने का सुसाइड नोट थाने में सौंपा
-
ठेकेदार एवं ओसीएल आयरन स्टील लिमिटेड के अधिकारी के बीच जोरदार बकझक
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
आज शाम चार बजे स्थानीय ओसीएल आयरन स्टील लिमिटेड में रमेशत (ramesht) स्कियोरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजगांगपुर वार्ड नंबर १८ निवासी सतेंद्र सिंह कंपनी के द्वारा उनकी बकाया राशि एक करोड़ तीस लाख रुपये का भुगतान नहीं करवाने के कारण हताश होकर आज एक सुसाइड नोट थाने में सौंपा है। यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।उक्त सुसाइड नोट में लिखा गया है कि गत अप्रैल २०१९ तक कुल एक करोड़ तीस लाख रुपए कंपनी के ऊपर बकाया है और कंपनी के अधिकारी अनील सहगल, आदित्य मल्होत्रा एवं संजीव अग्रज को जानकारी मिलने पर भी कोई भी सार्थक प्रयास बकाया राशि के भुगतान के लिए नहीं किए जाने के कारण वे हताश होकर आत्महत्या करने कंपनी के तीन अधिकारी मजबूर कर दिया है।
जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों को थाना में सुलह करवाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन समाचार लिखे जाने तक थाना प्रभारी गोकुलानंद साहु कार्यलय में मौजूद नहीं रहने से मामला अधर में लटका हुआ है। वहीं दूसरी ओर बकाया राशि को लेकर स्कियोरिटी पद पर कार्यरत कर्मचारियों ने कंपनी के मुख्य गेट पर धरना भी दिया था। खबर ये भी है कि उनमें आपस में झगड़ा एवं मारपीट भी हुई थी।