-
आकर्षक और भव्य निकलेगी शोभायात्रा, महिलाएं पीली केसरिया एवं लाल रंग की परिधान एवं पुरुष कुरता पैजामा परिधान में होंगे शामिल
कटक। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ओडिशा प्रान्त (पूर्वी) एवं कटक जिला की ओर से महाराजा अग्रसेन जी की 5176वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन 26 सितंबर को कटक, शहीद भवन में किया जायेगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष (पूर्वी ओडिशा) नथमल चनानी तथा कटक शाखा के अध्यक्ष नरेश गनेरीवाल ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा कल दोपहर 3.30 बजे मारवाड़ी क्लब बालू बाजार, नया सड़क, चौधरी बजार, जांवलियापट्टी, टाउन हॉल होते हुए सायं 6.00 बजे शहीद भवन पहुंचेगी। इसके बाद सायं 6 बजे से फोटो प्रदर्शनी एवं अल्पाहार की व्यवस्था होगी। साधारण सभा एवं सम्मान समारोह सायं 6.30 बजे से शुरू होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वरूचि भोज रात्रि 8:30 बजे से शुरू होगा। इसमें सभी समाज के लोग शामिल होंगे। इस समारोह में बतौर सहयोगी संस्थाएं, कटक मारवाड़ी समाज, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा, मारवाड़ी युवा मंच कटक, मारवाड़ी युवा मंच कटक सृष्टि, नंदगांव गोशाला, अन्नपूर्णा गोशाला, गोपीनाथ मंदिर, गोविंद देव मंदिर, श्री श्याम बाबा मंदिर, श्री राणीसती दादी मंदिर, मारवाड़ी क्लब युवा मंडल, गीता ज्ञान मंदिर, पीठापुर महिला समिति, गीता ज्ञान मंदिर महिला समिति, टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन, तेरापंथ महासभा, मारवाड़ी महिला समिति कटक शाखा, अग्रवंशी, सीडीए मारवाड़ी समाज, चतुर्भुज माता भक्त मंडल, राष्ट्रीय विचार मंच, मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन (कटक), अग्रवाल परिचय एंड हेल्प फाउंडेशन, खंडल विप्र सेवा समिति, मारवाड़ी मित्र मंडल सीडीए, मारवाड़ी क्लब संचालन समिति की भागीदारी रहेगी।
बताया जाता है कि शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र होगी, जिसमें सभी महिलाएं पीली केसरिया एवं लाल रंग की परिधान एवं पुरुष कुरता पैजामा परिधान में शामिल होंगे।
किसी संबंध में जानकारी के लिए दो संपर्क नंबर 9861074112, 9861182892 जारी किये गये हैं।
बताया गया है कि साधारण सभा एवं सम्मान समारोह सायं 6.30 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष सिंह (मेयर कटक), सम्माननीय अतिथि के रूप में मोहम्मद मुकिम (विधायक, कटक बाराबाटी), डाक्टर किशनलाल भरतिया (विशिष्ट समाजसेवी), महेंद्र अग्रवाल (प्रांतीय चेयरमैन एबीएएस), लक्ष्मण महिपाल (विशिष्ट समाजसेवी), विजय खंडेलवाल (विशिष्ट समाजसेवी)।