भुवनेश्वर। राज्य में 22 सितंबर से प्लस-2 के पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की पढाई शुरु होगी। मंगलवार को राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्लस-2 के प्रथम वर्ष में साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों ने दाखिला ले लिया है। इतने अधिक संख्या में बच्चों के दाखिला लेने के कारण 22 सितंबर से पढ़ाई शुरु करने का निर्णय किया गया है। उधर, दूसरे चरण के स्पाट दाखिला भी समाप्त हो चुका है। दाखिले की तिथि को 27 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है, ताकि वे बच्चे भी दाखिला ले सकें, जिन्होंने किसी कारण दाखिला नहीं ले पाये थे।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …