-
अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में होगी भारी बारिश
भुवनेश्वर। निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से सटे बंगाल की खाडी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के ऊपर स्थित है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तर ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल की तट की ओर बढ़ने के साथ-साथ अगले 12 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होने की संभावना है। यह जानकारी आज यहां भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है। मौसम विभाग की पूर्व घोषणा के अनुसार, इसके प्रभाव में राजधानी भुवनेश्वर, कटक, पुरी, गंजाम समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा में व्यापक से काफी व्यापक बारिश, हल्की से मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट भारी बारिश और गरज के सात बिजली गिरने की संभावना है।