-
राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की उच्चस्तरीय बैठक आयोजित
भुवनेश्वर। राज्य में सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों की संख्या चिंताजनक है। इसलिए सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरुकता, ट्रैफिक नियंत्रण, सडकों का मरम्मत आदि कार्यों को किये जाने की आवश्यकता है। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की उच्चस्तरीय बैठक लोकसेवा भवन में शुक्रवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के वाणिज्य परिवहन मंत्री श्रीमती टुकुनी साहू ने अध्यक्षता करते हुए ये बातें कहीं।
बैठक में बताया गया कि आगामी दिनों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता पैदा करने में पंचायतीराज संस्थानों तथा एनसीसी कैडेटों को लहाया जाएगा। दो पहिये वाले वाहनों को चलाने के लिए हेलमेट पहनने को अनिवार्य करने तथा शहरों के बीच में भारी यानों के आबाजाही पर लोक लगाने का निर्णय किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रशासन को राजपथ निर्माण व मरम्मत के लिए आवश्यकीय निर्देश प्रदान करने, मंगुली चौक से लेकर संबलपुर तक स़डक के निर्माण कार्य को त्वरित रुप से करना, नशा का इस्तेमाल कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्णय किया गया।
इस बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल, वाणिज्य व परिवहन विभाग के सचिव विष्णुपद सेठी, स्टेट क्राइम ब्यूरो के निदेशक विनयतोष मिश्र, परिवहन कमिश्नर अरुण बोथरा, पुलिस कमिश्नर सौमेन्द्र प्रियदर्शी, राज्य सड़क परिवहन निगम के सीएमडी दिप्तेश पटनायक, ट्रक व बस मालिक संघ के पदाधिकारी व परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।