-
सस्ती और समयानुकूल शिक्षा की होगी व्यवस्था – किशन मोदी
कटक. कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने कहा कि मारवाड़ी हिन्दी विद्यालय को बहुत ही जल्द समयानुकूल बनाया जायेगा तथा इसी प्रांगण में अब नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम से भी पढ़ाई होगी. इसका नाम मारवाड़ी पब्लिक स्कूल होगा, जो विशालकाय होगा. साथ ही कम खर्चे में बच्चों की अच्छी से अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार मिले, यह भी ध्यान में रहेगा. उन्होंने कहा कि अब यह विद्यालय कटक मारवाड़ी समुदाय द्वारा स्थापित लगभग सौ साल पुराना संस्थान है. आज बच्चे जब अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने लगे हैं, तब इसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …