-
कहा-पत्रिका को ले लिया गया है वापस
-
घटना के लिए एक कर्मचारी को सेवानिवृत्त तथा दो अन्य अधिकारियों से कैफियत तलब
भुवनेश्वर – राज्य सरकार के विद्यालय व जन शिक्षा विभाग द्वारा गांधीजी पर प्रकाशित विवरण पुस्तिका में गांधी जी की मृत्यु को लेकर गलत जानकारी दिये जाना अंजाने में हुई त्रुटि है। बच्चों को गलत जानकारी देना या फिर उन्हें भ्रमित करना या फिर घटनाचक्र को बदलने की कोशिश करने का इसमें कोई उद्देश्य नहीं है । राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने विधानसभा में इस बारे में दिये बयान में यह बात कही। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश से बयान देने के लिए कहा । श्री दाश ने कहा कि सदन ने इसको लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है । इसे ध्यान में रखते हुए उस पत्रिका को वापस ले लिया गया है । इस घटना के लिए एक कर्मचारी को सेवानिवृत्त किया गया है जबकि दो अन्य अधिकारियों से कैफियत मांगा गया है । उन्होंने कहा कि इस पत्रिका में आवश्यकीय संशोधन कर इसका पुनः प्रकाशित किया जाएगा तथा आगामी एक माह के अंदर इसे छात्र छात्राओं में वितरित किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा गांधीजी पर प्रकाशित विवरण पुस्तिका में गांधी जी की मृत्यु को लेकर गलत जानकारी दिये जाने के मामला शुक्रवार को विधानसभा में उठा था । सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों ओर के विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया । इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य सरकार से शनिवार को बयान देने के लिए निर्देश दिया था ।