भुवनेश्वर – राज्य के समस्त जिलों में सरकार साइंस पार्क स्थापित करेगी । पहले चरण में राज्य सरकार दस जिलों में साइंस पार्क की स्थापना करने जा रही है। राज्य के अन्य जिलों में अगले चरण में साइंस पार्कों की स्थापना की जाएगी । राज्य के विज्ञान व तकनीकी विभाग के मंत्री अशोक पंडा ने विधानसभा में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि जिन दस जिलों में पहले चरण में साइंस पार्क की स्थापना की जा रही है उनमें गंजाम, नयागढ़, मयूरभंज, केन्दुझर, कोरापुट,भद्रक, पुरी, बलांगीर, सुंदरगढ़ व जगतसिंहपुर शामिल हैं । कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनिपति द्वारा पूछे गये एक अन्य सवाल के उत्तर में श्री पंडा ने कहा कि कोरापुट जिले के जयपुर में भी एक साइंस पार्क स्थापित किया जा रहा है । इसके लिए पांच एकड की जमीन मिल गयी है । उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु होगी । वाहिनीपति ने कहा कि गत सात सालों से वह यही उत्तर विभाग के मंत्री से सुन रहे हैं । लेकिन उस स्थान पर दीवार तक नहीं बनाया गया है ।