ब्रह्मपुर। विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्ष 2022 के लिए गंजाम जिले के सुशील साहू और सिद्धि समृद्धि को मरणोपरांत सूरज पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अंगदान करने वाले परिवारों के बलिदान की सराहना करने की कोई तुलना नहीं है। उल्लेखनीय है की राज्य में सूरज पुरस्कार अंगदान करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। इस मौके पर पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से एक स्वस्थ और सुंदर समाज गठन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस महान कार्य के लिए परिवार जनों के प्रति आभारी रहेगा।
Check Also
सहकारिता विभाग ने ओटीएस योजना को दी मंजूरी
सहकारी बैंकों की एनपीए समस्या होगी कम भुवनेश्वर। सहकारिता विभाग ने ओडिशा राज्य सहकारी बैंक …