भुवनेश्वर. साल 2012 से 2022 मार्च के बीच पिछले 10 वर्षों में कुल 431 नक्सलियों, मिलिशिया और नक्सल समर्थकों ने आत्मसमर्पण किया है और समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं. यह जानकारी आज यहां गृह राज्य मंत्री तुषारकांति बेहरा ने ओडिशा विधानसभा में दी. आज विधानसभा में बीजद सदस्य सौम्यरंजन पटनायक के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बेहरा ने कहा कि राज्य सरकार के “समर्पण और पुनर्वास योजना” के तहत 431 में से 224 पात्र माओवादियों के पुनर्वास के लिए कुल 6,73,06,000 रुपये खर्च किये गये हैं. बेहरा ने कहा कि इसी अवधि के दौरान माओवादियों का मुकाबला करने के लिए सुरक्षा संबंधी खर्च (एसआरई) पर कुल 5,57,62,86,749 रुपये खर्च किये गये हैं. इसमें केंद्रीय बलों के भत्ते भी शामिल हैं.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …