भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते पांच साल में 8506 लोग डूब गये हैं. यह जानकारी गृह राज्य मंत्री तुषारकांति बेहरा ने सोमवार ओडिशा विधानसभा में दी. उन्होंने भाजपा विधायक सुकांत कुमार नायक के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2016 से 2021 के दौरान राज्य में कुल 8506 लोग डूब गये हैं. मंत्री द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों में कहा गया है कि 2016 में डूबने के 935 मामले दर्ज किये गये थे, जिनमें से सबसे अधिक 121 मामले कटक शहरी पुलिस जिले से दर्ज किये गये थे. साल 2017 में डूबने के कुल 1079 मामले सामने आये, जिनमें से सबसे अधिक 90 मामले मयूरभंज से सामने आये थे. साल 2018 में डूबने के मामलों की संख्या 1406 थी, जिसमें सबसे अधिक 123 मामले मयूरभंज से फिर से दर्ज किये गये थे. साल 2019 में डूबने के मामलों की संख्या 1441 थी. साल 2020 में यह 1840 थी और 2021 में यह 1805 थी. इन तीन वर्षों में सबसे अधिक मामले फिर से मयूरभंज में क्रमशः 104, 152 और 167 से सामने आये.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …