भुवनेश्वर. ओडिशा के पूर्व नौकरशाह विजय नायक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अतिरिक्त सचिव, प्रेस नियुक्त किया गया है. नायक अपनी सेवानिवृत्ति से पहले ओडिशा सरकार के संस्कृति निदेशक थे. वह अब पुरी के साक्षीगोपाल में बनने वाले ओड़िया विश्वविद्यालय में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर तैनात थे. वह मुर्मू के निजी सचिव थे, जब वह साल 2000 से 2002 तक वाणिज्य और परिवहन और मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री थी. नायक ओडिशा में एक प्रतिष्ठित साहित्यकार भी हैं. वे पिछले 20 वर्षों से साहित्यिक पत्रिका ‘कहानी’ के संपादक हैं. अपने कॉलेज के दिनों में वह भद्रक कॉलेज छात्र संघ और उत्कल विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
