-
तीन अगस्त तक कई स्थानों के लिए पीली चेतावनी जारी
भुवनेश्वर. ओडिशा में अगले छह अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. आज से तीन अगस्त तक कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना को लेकर पीली चेतावनी जारी की गयी है, जबकि पांच से छह अगस्त तक बारिश को लेकर कई जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है. यह जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि कमजोर मानसून के कारण उच्च आर्द्रता के बीच इस सप्ताह ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां आज से शुरू हो गयी हैं. तटीय ओडिशा, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, देवगढ़, कंधमाल, रायगड़ा, मालकानगिरि, कोरापुट और कुछ स्थानों पर तटीय जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की सूचना है. आंतरिक ओडिशा, गजपति, गंजाम और कुछ स्थानों पर कई स्थानों पर मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने तीन अगस्त तक कई स्थानों पर बारिश को लेकर पीली चेतावनी जारी की है तथा 5 से 6 अगस्त तक बारिश को लेकर कई जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा है. मौसम के बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, देवगढ़, कंधमाल, रायगड़ा, मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, केंदुझर, मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
साथ ही 2 और 3 अगस्त के दौरान मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, कलाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, 5 से 6 अगस्त के बीच मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, नवरंगपुर, कलाहांडी, मयूरभंज, बालेश्वर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.