भुवनेश्वर. ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1011 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, नये मामलों में 130 बच्चे शामिल हैं, जिनकी आयु 0-18 आयु वर्ग के बीच है. राज्य में परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 4.66% थी. नये पाजिटिव मरीजों में से 591 संगरोध से हैं, जबकि 420 स्थानीय संपर्क मामले हैं. अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 15, बरगढ़ जिले में 18, भद्रक जिले में 6, बलांगीर जिले में 25, बौध जिले में 12, कटक जिले में 81, देवगढ़ जिले में 4, ढेंकानाल जिले में 2, गजपति जिले में 5, गंजाम जिले में 1, जगतसिंहपुर जिले में 9, जाजपुर जिले में 22, झारसुगुड़ा जिले में 11, कलाहांडी जिले में 33, कंधमाल जिले में 12, केंद्रापड़ा जिले में 15, केंदुझर जिले में 12, खुर्दा जिले में 239, कोरापुट जिले में 5, मयूरभंज जिले में 71, नवरंगपुर जिले में 9, नयागढ़ जिले में 32, नुआपड़ा जिले में 8, पुरी जिले में 13, रायगड़ा जिले में 5, संबलपुर जिले में 105, सोनपुर जिले में 18, सुंदरगढ़ जिले में 180 तथा स्टेट पूल में 42 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
