Home / Odisha / कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई

  •  सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किये जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई हो गयी. पुलिसकर्मी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक रही थी, लेकिन कांग्रेसी आगे बढ़ने की जिद पर अड़े हुए थे और हालात हाथापाई तक पहुंच गये. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किये जाने के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता आज यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक पदयात्रा निकाली. इस दौरान भुवनेश्वर में राजमहल चौक के पास पार्टी के लोगों को रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई. उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. इससे पहले उन्हें ईडी ने दो बार तलब किया था, लेकिन स्वास्थ्य के आधार पर उन्होंने पेश को स्थगित करने की मांग की थी. इसके बाद उसकी पूछताछ, जो 23 जून को होने वाली थी, उसके अनुरोध पर स्थगित कर दी गई, क्योंकि वह स्वस्थ नहीं थीं. कहा जा रहा है कि ईडी सोनिया गांधी से यंग इंडिया (वाईआई) और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के बीच सौदे में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करेगी. इससे पहले राहुल ने कहा था कि स्वर्गीय मोती लाल वोरा इस तरह के मामलों को देख रहे थे. वोरा की वाईआई में 12 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी की इसमें 76 फीसदी हिस्सेदारी थी. ईडी के अनुसार, गांधी परिवार पूरे सौदे के प्रमुख लाभार्थी हैं. इससे पहले पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी पूछताछ कर चुकी है. जब से वोरा का निधन हुआ है, तब से संदेह की सुई गांधी परिवार की ओर चली गई है.

Share this news

About desk

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *