-
लाखों लोग हुए रथयात्रा में शामिल, गजपति महाराज ने किया छेरापहंरा
पुरी. महाप्रभु श्री जगन्नाथ, देव बलभद्र और देवी सुभद्रा आज की आज घरवासी को लेकर पुरी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गुंडिचा मंदिर से लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर तक बड़दांड भक्तों के पटा था. भक्त महाप्रभु की भक्ति में रमे दिखे. भजन-कीर्तन और नाच-गान वातावरण को और भक्तिमय बना रहा था.
हर साल की तरह रथों पर छेरापहंरा की नीतियों को पुरी के गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव ने पूरा किया. उन्होंने तीन रथों पर सोने की झाड़ू से झाड़ू लगाया और इसके साथ ही बहुड़ा यात्रा की अन्य नीतियां शुरू हुई हैं. अड़प मंडप से महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ-साथ सुदर्शन को रथों पर विराजमान कराया गया. बाहुड़ा यात्रा से जुड़ी सभी रस्में आज सुबह करीब 4 बजे शुरू हुईं और एक के बाद एक पूरा करते हुए रथों का खीचना शुरू हुआ.