भुवनेश्वर. राज्य में कोविद के मामलों में लगातार बढ़ने व एक ही दिन में 1 सौ से अधिक मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र ने राज्य की जनता से अपील की है कि बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए वे भीड़ में जाने से बचें तथा हमेशा मास्क का उपयोग करें.
महापात्र ने कहा कि राज्य में हालांकि संक्रमण बढ़े हैं, लेकिन इसकी प्रगति धीमी है. पूर्व में दैनिक संक्रमण 50 से कम रहता था. कुछ दिनों से यह 70 के आस पास जा रहा था, लेकिन अब यह सौ से अधिक हो गय़ा है. इसके ट्रांस्मिशन को कैसे रोका जाए इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे भीड़ वाले स्थानों से बचें व हमेशा मास्क पहनें. यदि किसी में लक्षण है तो तत्काल टेस्टिंग करवा लें.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …