ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के आस्का थानांतर्गत किशोरचंद्रपल्ली में एक बहू ने अपने ससुर की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान सीमांचल नायक (55) के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि इस व्यक्ति की हत्या शनिवार रात को उसकी बहू ने कथित तौर पर तीखी नोकझोंक को लेकर कर दी. इस घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया गया है. सूत्रों ने बताया कि कल रात दोनों के बीच काफी बहस हुई, जिसके बाद महिला ने नायक को डंडे से मारा, जिससे वह बेहोश हो गया. हालांकि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …