बालेश्वर. जिले के जलेश्वर के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को राज्य विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. विजिलेंस ने शनिवार को बीडीओ अश्विनी दास के कई परिसरों में छापेमारी कर 5 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति बरामद की थी. दास ओडिशा प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी हैं. इनके पास आय से अधिक संपत्ति पायी गयी थी. जांच के बाद कटक विजिलेंस ने मामला दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. उस पर पीसी (संशोधन) अधिनियम और 34 आईपीसी की धारा 13 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए विजिलेंस के सूत्रों ने कहा कि दास को आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्यवाही की जायेगी. बताया गया है कि इसके पास कटक और केंद्रापड़ा में 24 भूखंड, एक करोड़ रुपये से अधिक की दो इमारतें, सात वाहन, 74 लाख रुपये बैंक जमा, 1.7 लाख रुपये नकद, एक किलोग्राम सोना और 3.5 किलोग्राम चांदी बतौर संपत्ति मिली है. विजिलेंस ने बालेश्वर, केंद्रापड़ा और कटक जिलों में छह स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …