-
फरार दो वनकर्मियों के खिलाफ की जायेगी कड़ी कार्रवाई – पीसीसीएफ
कटक. जिले के बडम्बा जंगल से हाथियों के दो कंकाल बरामद होने के संबंध में आठगढ़ के डीएफओ को भी जांच के दायरे में लाया जायेगा. यह जानकारी देते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) ओडिशा शशि पॉल ने कहा कि बडम्बा जंगल से हाथियों के कंकाल बरामद होने की घटना की जांच चल रही है और यदि आवश्यक हुआ तो आठगढ़ डीएफओ को भी इसके दायरे में लाया जायेगा. पाल ने बताया कि अभी फरार दो वनकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विभागीय कार्रवाई के अलावा, उन पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जायेगा. कहा जा रहा है कि पूछताछ के लिए डीएफओ कार्यालय बुलाये गये वनपाल मनोज दास चाहरदीवारी फांद कर मौके से फरार हो गये. साथ ही संभाग से प्रदीप परिड़ा नामक एक अन्य वनपाल भी हाथियों के कंकाल की बरामदगी के बाद से फरार हैं.
गौरतलब है कि हाथियों के कंकाल बरामद होने के मामले में अब तक वन विभाग के पांच कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
