सोनपुर. सोनपुर जिले के बेहरामल पंचायत के लांगलकांता गांव में पीवीसी पाइप से भरे एक यार्ड में आज सुबह आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकासन होने का अनुमान है. बताया जाता है कि आरडब्ल्यूएसएस की मेगा जल परियोजना के लिए बने पाइप जलकर खाक हो गये हैं. इससे कई करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. भीषण आग के कारण काले धुएं निकलने से इलाके में लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी. कहा जा रहा है कि लांगलकाटा गांव के खुले मैदान में घास जलाने के कारण यहां आग लगी है. इस बीच आग की सूचना पाते ही डूंगरपाली और रामपुर से दमकलकर्मियों की टीमें मौके पर पहुंचीं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां मौजूद भीड़ को हटाने में जुटी. बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया गया.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …