-
पूर्व मंत्री प्रताप जेना, अरुण कुमार साहू, दिव्य शंकर मिश्र, सुदाम मरांडी, पद्मनाभ बेहरा, विक्रम केशरी अरुखा और सुशांत सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात
भुवनेश्वर. मंत्रिमंडल से हटाये गये मंत्रियों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ग्राउंड वर्क की जिम्मेदारी सौंपी है और संगठन को मजबूत करने के लिए कहा है. जानकारी के अनुसार, पुनर्गठित मंत्रिमंडल से हटाये गये मंत्रियों ने आज बीजद सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और चर्चा की कि पार्टी के संगठनात्मक आधार को कैसे मजबूत किया जाये.
बैठक में पूर्व मंत्री प्रताप जेना, अरुण कुमार साहू, दिव्य शंकर मिश्र, सुदाम मरांडी, पद्मनाभ बेहरा, विक्रम केशरी अरुखा और सुशांत सिंह मौजूद थे. हालांकि पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री के साथ अपनी चर्चा को लेकर चुप्पी साधे रहे, लेकिन खबर है कि उन्हें मिशन-2024 के तहत आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देने के लिए कहा गया है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि निवर्तमान मंत्रियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र और उन जिलों में लोगों तक पहुंचकर बीजद को मजबूत करने के लिए कहा गया है, जहां उन्हें पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, पश्चिमी ओडिशा के एक दिग्गज ने सुशांत सिंह को भी पार्टी के संगठनात्मक कैडर में शामिल किये जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को एक झटके में पूरे मंत्रिमंडल को भंग कर दिया था और बाद में कई नये मंत्रियों के साथ एक नये मंत्रिमंडल का गठन किया.