भुवनेश्वर. संभावित चक्रवात असानी से निपटने को लेकर राज्य सरकार तैयार हो गयी है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी), प्रदीप जेना ने कहा कि राज्य सरकार एनडीआरएफ की 17 टीमों, ओड्राफ की 20 टीमों और अग्निशमन की 175 टीमों के साथ किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि चक्रवात ओडिशा तट से टकराएगा या नहीं. जेना ने कहा कि कल से हम जो बारिश और गरज देख रहे हैं, वे कालबैसाखी के कारण हैं. इसका चक्रवात से कोई संबंध नहीं है. जेना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कृपया किराने का सामान या सब्जियों के अनुचित स्टॉक का सहारा न लें. यदि कोई व्यापारी कृत्रिम रूप से जमाखोरी कर कीमतें बढ़ाता पाया जायेगा, तो विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …