भुवनेश्वर. पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ स्थित देशभगत विश्वविद्यालय में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दीक्षांत भाषण दिया। इस अवसर पर श्री हरिचंदन को डाक्टरेट की उपाधि दी गई। सामाजिक व सार्वजनिक क्षेत्र में उनके लंबी भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के व्यक्तिगत सचिव बीसी बेहेरा ने यह जानकारी दी।
