भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को बलांगीर में कीस भुवनेश्वर की शाखा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बलांगीर में मोतिलाल ओस्वाल–कीस का उद्घाटन कर मैं काफी प्रसन्न हूं. बलांगीर जैसे पिछड़े इलाके में इसकी स्थापना होने के कारण इस जनजाति इलाकों के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. इसके लिए उन्होंने कीस के संस्थापक अच्युत सामंत को धन्यवाद भी दिया. इसके अलावा उन्होंने ओस्वाल ग्रुप के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक मोतीलाल ओस्वाल को भी धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में कंधमाल के सांसद तथा कीस के संस्थापक अच्य़ुत सामंत, मोतीलाल ओस्वाल. कांग्रेस के स्थानीय विधायक नरसिंह मिश्र उपस्थित थे. बलांगीर के जिलाधिकारी अरिंदम डाकुआ ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया.
Check Also
बीजद के पूर्व विधायक विजय मोहंती का निधन
गेस्ट हाउस में पाये गये थे अचेत अवस्था में भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के …