भुवनेश्वर.केन्द्र में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति तथा ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रचने के कारण इसके खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के एससी-एसटी व ओबीसी सेल के पदाधिकारी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. राजभवन द्वारा उन्हें मिलने की अनुमति न देने के कारण कांग्रेस के नेताओं ने राजभवन के सामने धरना दिया. बाद में राज्य़पाल के प्रतिनिधि ने उनसे ज्ञापन लिय़ा. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप माझी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व नेता राजभवन पहुंचे, लेकिन उनकी संख्या अधिक होने के कारण सुरक्षा के दृष्टि से उन्हें रोक दिया गया. इसके खिलाफ कांग्रेस के नेता वहीं धरने पर बैठ गये. इसके बाद भुवनेश्वर के डीसीपी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद राज्यपाल के प्रतिनिधि वहां आकर उनसे ज्ञापन लिया. माझी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग की विरोधी है. वह आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है. इस कारण कांग्रेस यह आंदोलन कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
