मयूरभंज. मयूरभंज जिले के ठाकुरमुंडा प्रखंड में आज एक चौंकाने वाली घटना में एक व्यक्ति को एक डाक्टर ने पशुओं का इंजेक्शन लगा दिया है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया गया है कि ठाकुरमुंडा प्रखंड के महुलाडीहा गांव के निवासी श्रीकांत महंत लंबे समय से कमर दर्द से परेशान थे. इस बीच बिश्वनाथ बेहरा नामक एक स्थानीय नीम हकीम गांव में आया और खुदको ठाकुरमुंडा अस्पताल के एक कर्मचारी के रूप में परिचय दिया. उसने कहा कि वह स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच करने आया है. इसके बाद एक जांच के बाद कथित तौर पर श्रीकांत को पशुओं के तीन इंजेक्शन दिया. जब बेहरा ने इलाज के लिए पैसे मांगे तो महंत के बेटे ने इंजेक्शन के बारे में पूछताछ की तो उन्हें आश्चर्य हुआ. उन्होंने पाया कि इंजेक्शन पशुओं के लिए थे. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बेहरा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बेहरा से एक अंडरटेकिंग साइन करने के बाद उसे मुक्त कर दिया. ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोपों पर टिप्पणी के लिए पुलिस से संपर्क नहीं हो सका था.
इधर, मनुष्य को पशुओं के इंजेक्शन लगाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मयूरभंज जिले के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) निहार रंजन दास ने कहा कि हमें इस मामले के बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. हम तब तक जांच शुरू नहीं कर सकते जब तक संबंधित अधिकारी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करा दी जाती.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …