-
बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार पर कसा तंज
बालेश्वर. बढ़ती उपभोक्ता कीमतों का असर जनता पर पड़ रहा है. हर दिन पेट्रोल, डीजल और ईंधन गैस सिलिंडर की कीमत में वृद्धि के साथ, नकारात्मक प्रभाव सीधे रसोई पर पड़ता है. दावा किया जा रहा है कि हालात ऐसे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था का श्रीलंका जैसा होना तय है. आज सुबह बालेश्वर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गिरी के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने ”महंगाई मुक्त भारत अभियान” के नारे के तहत एक रैली निकाली गयी. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिशन ग्राउंड से जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार तक मार्च किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कहा गया कि मोदी सरकार, जो केंद्र में सत्ता में है, गरीबों, मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग का दैनिक आधार पर शोषण करने की योजना बना रही है. साथ ही साथ अंबानी और अदानी जैसी कंपनियों को कैसे फायदा होगा, इस पर ज्यादा ध्यान दे रही है. जिला अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि मोदी सरकार आठ साल से सत्ता में है, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर करीब 27 लाख 51 हजार 919 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है. गाड़ी चलाने वाले और न चलाने वालों के सिर पर एक लाख रुपये का बोझ लाद दिया गया है. देश में 26 करोड़ परिवारों के साथ, सरकार ने तेल पर प्रति व्यक्ति 1 लाख रुपये का कर लगाया है, जिससे पेट्रोल और डीजल पर कर का बोझ 80 पैसा प्रति लीटर प्रतिदिन बढ़ गया है. पिछले 14 दिनों में तेल की कीमतें 12 वार बढ़ चुकी हैं.
भाजपा समेत अन्य दल ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा लगा रहे हैं, जबकि केवल कांग्रेस पार्टी ही बढ़ती कीमतों के खिलाफ आवाज उठा रही है. उन्होंने कहा कि आजादी से पहले और अभी भी कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगो के हित में बात कर रही है, जबकि अन्य दल केंद्र की सरकार के विरुद्ध चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि भारत के साथ-साथ श्रीलंका की अर्थव्यवस्था की भी स्थिति खराब हो रही है. इसलिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर छूट योजना को नहीं रोका गया, तो राज्यों की स्थिति श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था के समान होगी. धरने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसीसी सचिव अर्चना नंदी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजन दास, छात्र कांग्रेस अध्यक्ष गौतम साहू, विकास दास, स्मारक दास, शेख यूनुस, पशुपति उपाध्याय, जिला कांग्रेस महासचिव देवदत्त दास, सुधांशु शेखर जेना, कृषक प्रकोष्ठ अध्यक्ष निरंजन बेहरा, बिलासिनी बेहरा, जीवन महापात्र, नवप्रसाद बेहरा, प्रदीप कुमार नायक प्रमुख रूप से उपस्थित थे.