नीलगिरि. यहां के एक निजी छात्रावास में कल शाम खाना खाने के बाद सात छात्र बीमार हो गये. छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, साई गणेश हॉस्टल में रात में बच्चों को भात और सोयाबीन की सब्जी खायी थी. बताया गया है कि सोयाबीन के पैकेट पर एक्सपायरी डेट 5 दिसंबर, 2013 लिखी हुई थी. हालांकि, साई गणेश छात्रावास के मालिक जयदेव बेहेरा ने कहा है कि इलाके में गर्म और उमस भरे मौसम के कारण छात्र बीमार पड़ गये थे.
![IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/IAT-NEWS-660x330.jpg)