राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा, ओडिशा एनडीआरएफ के कांस्टेबल बलाराम घोष को एक महिला की जान बचाने के लिए सम्मानित करेगा. जवान की मानवता को देखते हुए सैल्यट तिरंगा ओडिशा प्रदेश के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने घोषणा की कि ऐसे जांबाज़ कांस्टेबल को सैल्यूट तिरंगा द्वारा सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि सैल्यूट तिरंगा देश के रक्षा एवं सुरक्षा में खड़े सैनिकों के लिए भारतवर्ष के 25 राज्यों में काम कर रहा है देश के लिए न्योछावर शहीदों के परिवार को सम्मान दिलाना सैल्यूट तिरंगा द्वारा पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि 16 मार्च की सुबह लगभग 7.30 बजे बल संख्या 097342085, कांस्टेबल बलराम घोष, जो तीसरी बटालियन एनडीआरएफ मुंडाली में कार्यरत हैं, कटक रेलवे स्टेशन से एनडीआरएफ बटालियन की ओर आ रहे थे. उन्होने देखा कि एक महिला कटक के पुरीघाट पुलिस थाना के पास मुख्य सड़क पर दुर्घटना के कारण घायल अवस्था में गिरी हुई थी और मदद के लिए चिल्ला रही थी. कोई यात्री या स्थानीय जनता उसके प्रति प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था. उसके दाहिने पैर और हाथ में चोट, सूजन और खून बह रहा था. उक्त कांस्टेबल ने बिना वक्त गमाये उसे प्राथमिक उपचार दिया। बाद में स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस से संपर्क किया गया और उसे आगे के इलाज के लिए कटक के एससीबी अस्पताल भेजा गया।