भुवनेश्वर. आगामी पांच सालों में राज्य की जनता के सहयोग से गरीबी को 10 प्रतिशत कम कर ओडिशा इतिहास रचेगा. इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, वह उठाया जाएगा. बीजू जनता दल के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि 25 साल पूर्व बीजू बाबू के आदर्शों को लेकर गठित बीजू जनता दल आज एक सामाजिक आंदोलन बन चुकी है. साढ़े चार करोड़ ओडिशा के लोगों के आशा व विश्वास का प्रतीक बन चुका है. राज्य की जनता के आशीर्वाद से बीजद लगातार आगे बढ़ रहा है. बीजद एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है. इसके पीछे पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का परिश्रम है. मुख्यमंत्री ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हमारे रीढ़ हैं. 2000 से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है. बीजू जनता दल एक ऐसी पार्टी है, जिसका कोई बास दिल्ली में नहीं है. राज्य की जनता ही हमारी मालिक है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

