कटक. कटक के सांसद भर्तृहरि महताब बीमार हो गए हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह जानकारी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को एक ट्वीट में दी.
सांसद महताब के खराब स्वास्थ्य के बारे में पता चलने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके बेटे से फोन पर बात की और सांसद की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
कल दोपहर कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद महताब को नई दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
