भुवनेश्वर – ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायकों व शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनके लिए शोक प्रस्ताव पारित किया गया । सत्र के पहले दिन 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई । कार्यवाही शुरू होने से पहले जन गण मन का गायन किया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने सदन के नेता तथा मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक से दिवंगत विधायकों व शहीद हुए जवान के लिए शोक प्रस्ताव लाने के लिए कहा । इसके बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिवंगत विधायक साहुरा मलिक, उदित प्रताप देव व बृंदाबन पात्र के साथ-साथ मालकानगिरि जिले में नक्सलवादी विरोधी अभियान में शहीद हुए जवान जयराम कबासी के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया । विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा लाये गये शोक प्रस्ताव का उनकी पार्टी समर्थन करती है तथा शोक प्रस्ताव को उनके परिवारजनों के पास भेजने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया । इसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र व माकपा विधायक लक्ष्मण मुंडा ने भी शोक प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट की मौन प्रार्थना की गई ।
Check Also
सरकारी नौकरी के नाम पर 27 लाख की ठगी में 9 गिरफ्तार
मुख्य आरोपी के खाते में आये 1.96 करोड़ रुपये ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर पुलिस …