भुवनेश्वर. बच्चे हंसते हैं, तो दुनिया हंसती है. ऐसे में प्रत्येक बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सामाजिक संगठन सेवा केंद्र भुवनेश्वर की तरफ से शिशु अधिकार सप्ताह मनाया गया. शिशु के लिए एक दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजधानी स्थित बुद्ध मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ओएससीपीसी की सदस्य विद्या सास्वती ने भाग लेकर छात्र छात्राओं के उत्तम भविष्य एवं शिशु श्रमिक समस्या को खत्म करने, शिशु शिक्षा को महत्त्व देने के ऊपर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में समाजसेवी संमित मोहंती, स्वयंसेवी सेवा केंद्र के सचिव वापी नायक प्रमुख ने अपने-अपने विचार रखें.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …