-
आन्ध्र द्वारा लोगों को बरगलाने की कोशिश
भुवनेश्वर.
आन्ध्र प्रदेश प्रशासन द्वारा कोटिया ग्राम समुह के कई गांवों में विभिन्न परियोजनाओं के चलाने वाली खबर ने फिर से इस सीमावर्ती इलाके में तनाव जैसी हालत बना दिया है। आन्ध्र द्वारा अब अब सीमावर्ती गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है और लोगों को बरगलाने की कोशिश हो रही है। नेरेडीवालसा सहित 5 गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया कुछ लोगों को चश्मा दिया गया। इतना ही नहीं गंजेईपदर गांव में तो बकायदा ग्राम सभा का आयोजन किया गया और लोगों को राशन बांटने का काम किया गया है। इस कार्यक्रम में सालूर मंडल के विकास अधिकारी, मंडल परिषद शिक्षा अधिकारी, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का शामिल होना इस बात को रेखांकित करता है कि आन्ध्र द्वारा अब अब सीमावर्ती गांवों में योजना बनाकर लोगों को अपने पक्ष में करने का काम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पड़ोसी आंध्र प्रदेश ने कोटिया इलाके के तलगंजई पदर गांव को गंजेई भाद्रा नामित किया है और पाटुचेनुरु को भी अपना इलाका बताया है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। ओडिशा सरकार द्वारा प्रस्तुत हलफनामे में कहा गया है कि कोटिया ग्राम पूंज इलाके में पड़ोसी आंध्र प्रदेश द्वारा जबरन कब्जा जमाने की कोशिश बहुत पुराने समय से चली आ रही है।