भुवनेश्वर.
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने राजधानी भुवनेश्वर के विभिन्न इलाकों में जबरन कब्जा हटाने का विशेष अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को घाटीकिआ इलाके में सरकारी जमीन पर किए गए एजवेस्टस मकान सहित 107 मीटर लंबी दीवार को बीडीए टीम ने तोड़ा। इस कार्रवाई से 0.37 एकड़ जमीन सरकारी खाते में वापस आ सकी। भुवनेश्वर डेवलेपमेंट अथारिटी (बीडीए) के एनफोर्समेंट अधिकारी प्रमोद पात्र के नेतृत्व में बीएमसी की टीम ने 23 नंबर वार्ड में जबरन कब्जा हटाया । इसके अलावा कलिंग नगर के के-6 सुबुद्धिपुर इलाके से भी बीएमसी की टीम ने जबरन कब्जा जमाए बैठे सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कर लिया है। इस दौरान पुलिस बल तैनात किए गए ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। बीएमसी ने जानकारी दी है कि जबरन कब्जा हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बीएमसी का कहना है कि जबरन कब्जा हटाने के बाद खाली कराई गई सरकारी जमीन पर माईक्रो एक्टिविटी सेंटर बनाया जाएगा।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …