भुवनेश्वर. जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी तथा रोटरी इन्टरनेशनल डिस्ट्रिकः 3262 के पूर्व रोटरी गवर्नर रोटेरियन अजय अग्रवाल को रोटरेक्ट टास्क फोर्स का सहायक क्षेत्रीय एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि रोटेरियन अजय अग्रवाल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान पिछले लगभग दो सालों से कोरोना योद्धाओं की भरपूर सेवा ओडिशा के रोटरी इन्टरनेशनल क्लबों के माध्य से किये हैं। कोरोना मरीजों को निःशुल्क आक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति तथा समय-समय पर कोरोनासंक्रमित मरीजों, उनके परिवारों तथा जरुरतमंदों को पका भोजन और सूखा राशन आदि की आपूर्ति कराई है। अजय अग्रवाल फ्रेण्ड्स आफ ट्राइबल सोसायटी, भुवनेश्वर चाप्टर के अध्यक्ष हैं। इस दौरान उन्होंने ओडिशा के वनांचलों में एकल विद्यालय को नई गति प्रदान करने में हरसंभव सहयोग किया है। उन्होंने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय कविसंगम के सौजन्य से अखिल भारतीय हिन्दी कवि सम्मेलन का सफल आयोजन कराया है। उनके रोटरेक्ट टास्क फोर्स के सहायक आंचलिक एम्बेस्डर नियुक्त किये जाने से रोटरी इन्टरनेशनल फ्रेटरनिटी में खुशी का माहौल है। रोटरेक्ट टास्क फोर्स के सहायक आंचलिक एम्बेस्डर रोटेरियन अजय अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई।
Home / Odisha / रोटेरियन अजय अग्रवाल,रोटरेक्ट टास्क फोर्स के सहायक आंचलिक एम्बेस्डर नियुक्त किये गये
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …