-
ट्विटर के जरिये लोगों को पर्यटन से जोड़ने का किया प्रयास
-
मुख्यमंत्री के पूछे गये सवाल पर लोगों ने दिये जवाब
भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपने-अपने नये प्रयोगों को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद किये जाते हैं. कोरोना महामारी के बीच सबसे अधिक प्रभावित पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक नयी पहल शुरू की है.
इस नयी पहल के तहत मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर एक रास्ते की तस्वीर साझा की है. यह रास्त काफी आकर्षक दिख रहा है. रास्ते के ऊपर हरियाली की छाया है और साफ-सुथरी सड़क. इस रास्ते का प्राकृतिक दृश्य देखते ही बन रहा है. इस तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों को पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने का प्रयास करते हुए पूछा कि एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली पन्ना छतरी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए हाथ जोड़कर इंतजार कर रही है. इस सड़क का नाम बताइए.
मुख्यमंत्री के इस ट्विट पर लोगों ने उत्साहजनक प्रतिक्रिया जतायी. लोग अपने-अपने अंदाज में इस रास्ते के नाम बता रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


