कोरापुट. प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के दो सक्रिय महिला माओवादियों ने रविवार को यहां ओडिशा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. ओडिशा के डीजीपी अभय ने दोनों का मुख्यधारा में स्वागत किया और अन्य लोगों से अपील की कि जो अभी भी वामपंथी उग्रवाद में हैं वे हिंसा के रास्ते को छोड़कर नागरिक समाज की मुध्यधारा में शामिल हो जायें. जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में से एक एरिया कमांडर का रैंक था और उसके सिर पर 4 लाख रुपये का इनाम था. अन्य वामपंथी उग्रवादी कैडर भाकपा (माओवादी) का सदस्य था. इनकी पहचान गुमा क्षेत्र समिति से संबंधित देबा पदियामी उर्फ गंगी और गीता पदियामी उर्फ रजिता के रूप में हुई है.
इन दोनों माओवादियों का मुख्यधारा में स्वागत करते हुए डीजीपी ने कहा कि कोरापुट पुलिस ने अतीत में माओवादियों के आत्मसमर्पण को सुविधाजनक बनाने में एक सराहनीय काम किया है. ओडिशा सरकार की एक बहुत ही आकर्षक पुनर्वास नीति है और मैं सभी माओवादियों से नीति का लाभ उठाने और मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह करता हूं.