भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और पांच रोगियों की मौत पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 8,214 हो गयी है. मृतकों में एक दो रोगी भुवनेश्वर के हैं, जबकि एक-एक कटक, गंजाम और जाजपुर जिले के हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में एक 84 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, पोस्ट कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट सर्जरी से भी पीड़ित था. राजधानी भुवनेश्वर में एक 64 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी.
कटक जिले में एक 32 वर्षीय पुरुष, गंजाम जिले में एक 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है. गंजाम की रोगी महिला मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग, कार्सिनोमा स्तन से भी पीड़ित थी. जाजपुर जिले में एक 54 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.