भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 528 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिसमें 73 संक्रमित बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 310 तथा स्थानीय संक्रमण के 218 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 9, बरगड़ जिले में 2, भद्रक जिले में 6, कटक जिले में 69, देवगढ़ जिले में 3, गंजाम जिले में 4, जगतसिंहपुर जिले में 24, जाजपुर जिले में 16, झारसुगुड़ा जिले में 4, केंद्रापड़ा जिले में 8, खुर्दा जिले में 243, कोरापुट जिले में 3, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 31, नवरंगपुर जिले में 1, नयागढ़ जिले में 2, पुरी जिले में 17, संबलपुर जिले में 14, सोनपुर जिले में 2, सुंदरगढ़ जिले में 9 तथा स्टेट पूल में 59 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 579
अब तक कुल परीक्षण 20172526
अब तक कुल पाजिटिव 1027959
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1014412
अब तक कुल सक्रिय मामले 5280