बालेश्वर. चांदीपुर मिसाइल परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से गोपनीय जानकारी लीक करने मामले की ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने गहन जांच शुरू कर दी है. चांदीपुर में क्राइम ब्रांच की टीम पिछले चार दिनों से आईटीआर के कुछ ठेके पर काम करने वाले श्रमिकों को विभिन्न मुद्दों के बारे में पूछताछ करने के लिए बुला रही है, जिसमें वे कब आ रहे हैं और जा रहे हैं, और वे आईटीआर में क्या काम करते हैं, आदि विषयों पर जानकारी ले रही है. साथ ही उनके मोबाइल फोन पर साइबर विशेषज्ञ नजर रखे हुए हैं. कल एक स्थानीय मछली व्यापारी से कथित तौर पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने लंबे समय तक पूछताछ की थी.
पिछले महीने की 14 तारीख को बालेश्वर जिला पुलिस के एक विशेष दस्ते ने गोपनीय जानकारी लीक के सिलसिले में चांदीपुर आईटीआर के चार संविदा कर्मचारी और एक स्थायी कर्मचारी को गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच ने संवेदनशील मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सभी आरोपियों को सात दिन के रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की. गिरफ्तारी के दौरान क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और व्हाट्सएप चैट के आधार पर कई जानकारियां हासिल की हैं. इन आरोपियों को हनीट्रैप में फंसाने वाली एक पाकिस्तानी महिला की तस्वीरें एवं साथ में मोबाइल नंबर और बैंक खाते जानकारी भी क्राइम ब्रांच के हाथ लगी है. भुवनेश्वर स्थित फारेंसिक प्रयोगशाला में आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल की जांच की जा रही है. खासतौर पर जिस मोबाइल से सिक्योरिटी इंफॉर्मेशन लीक हुई थी, उसके आईपी एड्रेस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …