भुवनेश्वर. नक्सल प्रभावित मालकानगिरि जिले के स्वाभिमान इलाके में एकजुट होकर नक्सली नेता की हत्या करने वाले ग्रामवासियों को सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है. नक्सलियों के संभावित प्रति-आक्रमण की संभावना को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि जडाम्ब और जन्तुराई गांव के लोग संगठित होकर न केवल नक्सलियों को माकूल जवाब दिया था, बल्कि ग्रामवासियों के हमले में एक हार्डकोर नक्सली की मौत हो गयी थी. उधर, नक्सलियों से भिड़ने वाले इन दो गांव के लोगों के प्रति आम जनता का समर्थन बढने लगा है. यहां यह बताना उचित होगा कि मालकानगिरी के स्वाभिमान इलाके में बसे इन दो गांवों के अलावा और कई गांवों में आवागमन की सुविधा न होने से नक्सलियों ने इसे अपने लिए सुरक्षित आश्रयस्थल माना था. वे इन गांवों के लोगों को डरा धमका कर अपना उल्लू सीधा करते आए थे, मगर पिछले दिनों जडम्बा एवं जन्तुराई के लोगों ने संगठित होकर नक्सली टीम पर आक्रमण किया था. चित्रकोंडा के तहसीलदार ने जानकारी दी है कि प्रशासन की ओर से इन दो ग्रामवासियों के लिए सुरक्षा मुहैया कराई गई है. प्रशासन 15 दिनों तक इन दो गांव के लोगों को फ्री-किचन की सुविधा उपलब्ध कराएगा. जडाम्ब ग्राम के 60 परिवारों को 30 हजार रूपये की सहायता दी है. प्रत्येक परिवार को बीजू पक्काघर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा पड़ोसी सिन्धिपुट एवं टिकरपड़ा ग्रामवासियों को भी सुरक्षा देने की व्यवस्था की गई है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …