कटक. सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश की ओर से दिल्ली से पधारे सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय संरक्षक एवं उदयपुर (राजस्थान) के सांसद अर्जुन लाल मीणा का भुवनेश्वर के मेफेयर होटल में प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा एवं महासचिव कमल सिकारिया के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा ने सैल्यूट तिरंगा टीम के साथ राष्ट्रवाद पर चर्चा की एवं सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय संगठन के ओडिशा में विस्तार को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सैल्यूट तिरंगा की ओर से मेरा इस तरह अभिनंदन किया जिस तरह परिवार में अपने मुखिया का किया जाता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि कभी भी किसी प्रकार की जरूरत हो एवं दिल्ली कभी भी आना हो तो हमसे जरूर मिलना. उन्होंने सैल्यूट तिरंगा टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की. सैल्यूट तिरंगा टीम के अलावा कई सामाजिक संगठन के द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम सैल्यूट तिरंगा की ओर से श्री जगन्नाथ जी का मोमेंटो, पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके साथ आए ऋषि सिंह को सैल्यूट तिरंगा उदयपुर का जिला अध्यक्ष बनने पर पूरे ओडिशा प्रदेश की ओर से बधाई दी गई. तत्पश्चात नंदगांव गोशाला, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके साथ साथ चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के सांसद चंद्र प्रकाश जोशी एवं औरंगाबाद (बिहार) के सांसद सुशील सिंह का भुवनेश्वर के मेफेयर होटल में सम्मानित किया गया. इस सम्मानित कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, महासचिव कमल सिकारिया, संरक्षक सुनील मुरारका, सलाहकार पदम भावसिंहका, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल (छोटू), पवन धानुका, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कमानी, दिनेश जोशी, बालकृष्ण नायर एवं मनोज जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Check Also
सीआरपीएफ भुवनेश्वर ने आयोजित किया रोजगार मेला
नियुक्ति पत्र वितरण का 14वां चरण भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख पहल “मिशन रिक्रूटमेंट: रोजगार …