-
राजभाषा सप्ताह प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को महाप्रबंधक ने किया सम्मानित
भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे राजभाषा क्रियान्वयन समिति की 47वीं बैठक महाप्रबंधक विद्या भूषण की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम का भी समापन हुआ. कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक सुधीर कुमार सहित मुख्यालय के विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, खुर्दा रोड, संबलपुर और वाल्टियर मण्डल के अधिकारी एवं कैरिज रिपेयर वर्कशाप के अधिकारी भी उपस्थित थे.
बैठक के दौरान गत तिमाही में राजभाषा क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही आगामी तिमाही की कार्ययोजना पर विमर्श किया गया.
पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने सभी रेलकर्मियों से अपने दैनंदिन कार्यालय संबंधी कार्यों में हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की. इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. उन्होंने रेल कर्मियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में और अधिक संख्या में भाग लेने के लिए उत्साहित किया.
डीपी लाल, पूर्व तट रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण ने बैठक का संयोजन किया.