अनुगूल. जिले के खमार थाना क्षेत्र के अलुरी गांव में सोमवार की रात घर में अकेली रह रही एक महिला की गला काट कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान कुमारी सुंधी के रूप में हुई है. वह अपने घर पर अकेली थी. उसका पति बाहर काम करने गया था. बीती रात वह सो रही थी, तभी कुछ बदमाश घर में घुसे और उसकी हत्या कर दी. इसकी सूचना मिलने पर खमार पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी की पहचान करने और अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
