भुवनेश्वर. तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) भुवनेश्वर की ओर से तेरापंथ भवन में एक कार्यक्रम के तहत एक नया आयाम गेम जोन के नाम से आरंभ किया गया. इसका उद्घाटन ओडिशा के सुप्रसिद्ध बिल्डर उत्कल बिल्डर के डायरेक्टर प्रकाश भूरा के कर कमलों से संपन्न हुआ. कार्यक्रम में तेयुप भुनेश्वर के अध्यक्ष विवेक बेताला ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम में श्री जैन स्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के अध्यक्ष बछराज बेताला, महिला मंडल की अध्यक्ष मधु गिड़िया, भवन समिति के मंत्री मनोज ललानी उपस्थित थे. सभी ने तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर के इस प्रयास की सराहना की. इससे लोगों का रुझान बढ़ेगा एवं तेयुप उद्देश्यों के अनुसार, स्वस्थ तन-मन स्वस्थ चिंतन के द्वारा जीवन में अपेक्षित सुधार हो सकेगा. बताया गया है कि परम पूज्य आचार्य महाश्रमण जी के निर्देश अनुसार तेरापंथ युवक परिषद संपूर्ण भारत वर्ष में संगठन के माध्यम से सेवा के काम को कर रही है. तेरापंथ समाज भुवनेश्वर बहुत ही सर्जक एवं समर्पित समाज है. इसका सात्विक गौरव समाज के हर सदस्य को है. कार्यक्रम का संचालन परिषद के उपाध्यक्ष मोहित दुग्गड़ ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव रोशन पुगलिया ने किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …