बालेश्वर. राज्य के वरिष्ठ तथा युवा पत्रकार अरिंदम दास की असामयिक मृत्य पर बालेश्वर जिला के पत्रकारों की तरफ से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रंजन बाग ने की थी. उपस्थित सभी पत्रकारों ने अरिंदम के साहसिक कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनकी अचानक मृत्यु पर शोक प्रकट किया. कार्यक्रम में विप्लव मोहंती, देवव्रत पाणिग्राही, उवाचक मोहंती, ब्रह्मनंद स्वाइं, मानस विश्वाल, मृत्युजंय पटनायक, अधीप दास, अजीत मोहंती, रंजीत पाकल़, शिवदास कुन्डू, शेख नाजीम, आशुतोष मल्लिक, रतीकांत पात्र प्रमुख उपस्थित थे. सभा में उपस्थित सभी पत्रकारों ने राज्य के सभी पत्रकारों से निवेदन किया कि खबर संग्रह करते हुए अपने जान को जोखिम में ना डालें. हर पत्रकार के पीछे उसका परिवार भी है. इसके अलावा राज्य सरकार को अरिंदम के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग रखी गई. कार्यक्रम के अंत में गोविंद राठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Home / Odisha / बालेश्वर में पत्रकारों ने दी अरिंदम को श्रद्धांजलि, परिवार के लिए 20 लाख की सहायता की मांग
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …